केंदुझर. केंदुझर जिले के पाटणा थाना क्षेत्र के नुआगांव गांव में आज जहरीले सांप डंसने से छह माह के बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरतुनिया गांव निवासी नरेश मुंडा के पुत्र दिव्यरंजन के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि नरेश अपने परिवार के साथ नुआगांव ससुराल में गये थे. बीती रात जब परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी एक जहरीले सांप ने दिव्यरंजन को डंस लिया. आज सुबह उसे पाटणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …