ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के घुमसुर उत्तर संभाग के मुजागड़ा रेंज के दड़पंगिया जंगल में एक हाथी का शव कल पानी के गड्ढे में मिला. आशंका जताई जा रही है कि शिकारियों ने हाथी को उसके दांत के लिए मारा है.
माना जाता है कि हाथी की मौत दो दिन पहले हुई थी. यह 20 हाथियों के झुंड का हिस्सा था, जो अभी भी जंगल में मौजूद है. जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गये ग्रामीणों ने शव को देखा और वन अधिकारियों को सूचित किया. वन अधिकारियों ने शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि हाथी की मौत के कारणों का सही पता पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से ही चलेगा.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …