Home / Odisha / ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मू को पलकों पर बिठाया

ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मू को पलकों पर बिठाया

  •  भुवनेश्वर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, भाजपा और बीजद के नेता हवाई अड्डे पर रहे खड़े

भुवनेश्वर. एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू चुनाव में समर्थन हासिल करने के लिए शुक्रवार की सुबह भुवनेश्वर पहुंचीं. भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. राज्य सरकार के मंत्री, बीजद व भाजपा के सांसद व मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उनके स्वागत में खड़े थे. सबने उनको पलकों पर बिठाये रहा.
बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पारंपारिक नृत्य व संगीत से उनका स्वागत किया गया. उनके आगमन पर हवाई अड्डे के आस-पास समेत सारे शहर में पोस्टर व होर्डिंग लगाये गये थे.
उनके स्वागत में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी, सुरेश पुजारी, संगीता सिंहदेव, बीजद सांसद सस्मित पात्र, प्रशांत नंद अनुभव मोहंती, अमर पटनायक, राज्य सरकार में मंत्री श्रीमती उषा देवी, टुकुनी साहू, समीर रंजन दाश, अशोक पंडा, विधायक विष्णु चरण सेठी, ललातेंदु विद्याधर महापात्र, कुसुम टेटे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती व अन्य नेता शामिल थे. इसके अलावा उनके स्वागत के लिए आम लोग भी हवाई अड्डे के पास एकत्रित दिखे.
बीजद विधायक व सांसदों से द्रौपदी ने मांगा समर्थन
भुवनेश्वर प्रवास के दौरान एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने बीजू जनता दल के विधायक व सांसदों से मिलकर उनका समर्थन मांगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी उपस्थित थे. भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मुर्मू कुछ समय के लिए राज्य अतिथि भवन गयीं. वहां कुछ समय रुकने के बाद विधानसभा पहुंचीं. विधानसभा के सम्मेलन कक्ष में एक विशेष कार्यक्रम में उपस्थित बीजद के विधायक व सांसदों से उन्होंने समर्थन मांगा. इस अवसर पर बीजद के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी संबोधित दिया. उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल का पूरा समर्थन उन्हें मिलेगा.
राज्य अतिथि गृह में भाजपा सांसद व विधायकों से मिलीं
द्रौपदी मुर्मू ने विधानसभा परिसर में बीजद के सांसद व विधायकों से मिलकर समर्थन मांगने के बाद फिर से राज्य अतिथि गृह पहुंचीं. वहां पर उन्होंने भाजपा सांसद व विधायकों से मुलाकात की. इस अवसर पर भाजपा के सांसद व विधायक उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विश्वेश्वर टुडू व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती भी उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी

बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *