-
कहा-बेरोजगारी से निपटने के लिए मिलकर काम करें राज्य और केंद्र सरकारें
-
नालको व्याख्यान श्रृंखला के 18 वें संस्करण को किया संबोधित
भुवनेश्वर. देश की आर्थिक विकास दर को बढ़ाने के लिए ब्याज दर को घटना जरूरी है. उक्त बातें जाने-माने अर्थशास्त्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहीं. वह आज नालको लेक्चर सीरीज के 18वें संस्करण को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. व्याख्यान का विषय अर्थव्यवस्था में नई अर्थव्यवस्था पर सार्वजनिक उपक्रमों की प्रासंगिकता था. इस दौरान संबोधित करते हुए स्वामी ने कहा कि देश में साल 2018 विकास दर 6.8 फीसदी थी, जो साल 2019 में घटकर 4.8 फीसदी पर आ गयी. इसलिए इसको बढ़ाने में ब्याजदर को यदि 12 फीसदी से घटाकर छह फीसदी कर दिया जाये, तो ऋण लेने वालों की संख्या बढ़ेगा तथा व्यवसाय की तरफ लोगों का रूझान एक बार फिर बढ़ेगा, जिससे आर्थिक विकास दर को पंख लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी भी एक बड़ी समस्या है. ओडिशा के सामने भी यह समस्या है. ओडिशा इससे अकेले नहीं निपट सकता है. इसलिए इस विषय पर राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है. बेरोजगारी दूर करने के लिए ओडिशा को केंद्र सरकार को सहयोग करना चाहिए. इस दौरान स्वामी ने अपने अंदाज में दर्शकों को उत्साहित करते हुए एयर इंडिया के निजीकरण की कड़ी आलोचना की तथा उन्होंने इसके बजाय निजी क्षेत्र के समग्र विकास पर जोर दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन यहां नालको भवन के सभागार में किया गया था. इस दौरान डॉ स्वामी के साथ-साथ मंच पर नालको के सीएमडी श्रीधर पात्र भी मौजूद थे.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …