कटक बड़ा मेडिकल से फिर एक कैदी फरार हो गया है। जाजपुर रोड उप कारागार का एक विचाराधीन कैदी इलाज के दौरान बड़ा मेडिकल से फरार होने की घटना निश्चित तौर पर चिंता का विषय बना है। मंगलावाग थाने में कारागार की ओर से विधिवत एक मामला दर्ज की गई है। लेकिन अभी तक कैदी का कुछ भी पता नहीं चल पाई है। मिली जानकारी के अनुसार, जाजपुर रोड उप कारागार में विचाराधीन कैदी रहने वाला कालियापानी का टुकुरा मुंडा पिछले जून 30 तारीख को बड़ा मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था। न्यूरोलॉजी विभाग में बैठ नंबर 45 में उसकी इलाज की जा रही थी। उसकी सुरक्षा के लिए उप कारागार की ओर से तीन वॉर्डर को तीन पड़ाव में तैनात की गई थी। शौचालय जाने का बहाना बना कर वह बेड से आया था और उसके पीछे वॉर्डर भी आया था। लेकिन उसी बीच वॉर्डर को चकमा देकर मौके पर से फरार हो गया है। वॉर्डर महेंद्र कुमार मुर्मू की आरोप के आधार पर मंगलावाग थाना में 149 नंबर केस दफा 224 के तहत दर्ज की गई है। पुलिस मेडिकल की न्यूरोलॉजी विभाग सीसीटीवी के साथ-साथ आसपास के इलाके की सीसीटीवी की जांच पड़ताल कर रही है। फुटेज के आधार पर उसे दबोचने के लिए प्रयास की जाएगी। गौरतलब है कि, वर्ष 2011 अप्रैल 10 तारीख अपराह्न को भी मेडिकाल से इलाज के दौरान फरार हो गया था गैंगस्टर हाईदर। जिसके चलते सनसनी फैल गई थी।उस घटना के बाद कारागार एवं पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा था।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …