संबलपुर। संबलपुरी लेखक परिषद की ओर से विश्व मातृ दिवस मनाया गया। चित्रगुप्त कल्याण संघ में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुक्तकंठ प्रधान ने किया। कार्यक्रम में डा. गौरीदास प्रधान बतौर अतिथि शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में संबलपुर भाषा साहित्य का इतिहास तथा संबलपुरी भाषा का वर्तमान एवं भविष्य के विषय में विस्तारित जानकारी दिया। दीपक कुमार पंडा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि संबलपुरी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु और मेहनतकरने की जरूरत है। इस अवसर पर संबलपुरी कविता पाठ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रमणी बिभार, हेमकांत साहू, जयकृष्ण बेहेरा एवं सूर्य पाणिग्राही भी शामिल हुए। अत में परिषद के सचिव देवार्चन ठाकुर ने उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
