-
प्रदेश कार्यकारिणी में प्रस्ताव पारित कर जताय़ा आभार
भुवनेश्वर. राज्य के मयूरभंज जिले के जनजातीय परिवार में जन्म लेने वाली द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च सांविधानिक पद के लिए उम्मीदवार किये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओडिशा इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है. प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी बैठक में राजनीतिक प्रस्तावों के अलावा एक धन्यवाद प्रस्ताव भी लाया गया और इसमें प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया.