कटक. जिले के बड़म्बा में मंडप रिजर्व वन अंतर्गत गोपापुरा वन परिक्षेत्र में कल हाथी का कंकाल बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार, कंकाल को एसटीएफ की एक टीम ने खोज निकाला है. यह टीम नरसिंहपुर-बड़म्बा वन रेंज में हाथी के शव की खोज की जांच कर रही एसआईटी का एक हिस्सा है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) शशि पॉल ने बताया कि इस संबंध में तीन ट्रैकर्स को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वनपाल और रेंजर का पता नहीं चल पाया है.
Check Also
ओडिशा में अगले पांच दिनों तक रहेगा शुष्क मौसम
सुबह के समय घना से मध्यम कोहरा होने की संभावना भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग …