जिले के तेलकोई वन परिक्षेत्र के तुलुकपड़ा गांव के पास कलपत आरक्षित वन में एक मादा हथिनी का शव बरामद हुआ. इसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया था. जानकारी के अनुसार, तुलुकपड़ा के कुछ लोग जंगली मशरूम की तलाश में जंगल में गये थे. इस दौरान उन्हें वहां एक मादा हाथी का शव पड़ा देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर केंदुझर संभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) वैज्ञानिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आशंका जतायी जा रही है कि हथिनी की मौत शुक्रवार को हुई होगी. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हाथियों का झुंड देखा गया है.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …