जिले के तेलकोई वन परिक्षेत्र के तुलुकपड़ा गांव के पास कलपत आरक्षित वन में एक मादा हथिनी का शव बरामद हुआ. इसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया था. जानकारी के अनुसार, तुलुकपड़ा के कुछ लोग जंगली मशरूम की तलाश में जंगल में गये थे. इस दौरान उन्हें वहां एक मादा हाथी का शव पड़ा देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर केंदुझर संभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) वैज्ञानिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आशंका जतायी जा रही है कि हथिनी की मौत शुक्रवार को हुई होगी. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हाथियों का झुंड देखा गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
