-
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का त्यौहार
-
मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, जगह-जगह भजन संध्या का आयोजन
-
धोलेश्वर मंदिर एवं अमरेश्वर मंदिर में देखने को मिली भक्तों की लंबी कतार
-
पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सराहनीय है, चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की पहली नजर
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया. कटक के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. मंदिरों में सुबह 6 बजे से ही महिला पुरुष एवं बच्चों को पूजा अर्चना करते देखा गया. कटक शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव भगवान के दर्शन के लिए लंबी कतार देखने को मिली. वही महिलाएं पीतल की थाली में बेलपत्र, फल – फूल एवं लोटा में दूध लिए शिव पार्वती की पूजा अर्चना के लिए खड़ी नजर आई. कटक के धोलेश्वर ,अमरेश्वर मंदिर बक्सी बाजार, अष्ट शंभू मंदिर बक्शी बाजार, जगन्नाथ मंदिर डोलमुंडई, श्रीश्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर भानपुर एवं कई मंदिरों में सुबह से शाम तक पूजा अर्चना के साथ-साथ भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सराहनीय रही एवं चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पहली नजर थी. पूजा अर्चना के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था भी बहुत अच्छी देखी देखी गई. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि स्वामी की लंबी आयु के लिए, पुत्र की लंबी आयु के लिए, एवं घर परिवार में शांति बनी रहे इसके लिए दिनभर उपवास कर भगवान शिव शंकर एवं पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं. कुछ महिलाओं ने कहा कि परिवार के साथ साथ देश में भी शांति कायम रहे एवं देश के लोग स्वस्थ रहें इस कामना के साथ पूजा अर्चना करने आई हूं!
शाम को कटक बक्सी बाजार अमरेश्वर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. साथ ही सर्वेश्वर मंदिर भानपुर में भी भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस भजन संध्या में स्थानीय भजन कलाकार द्वारा भोले बाबा का एक पर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया. मंदिर के सामने प्रसाद का स्टॉल लगा हुआ भी देखा गया जहां भक्त प्रसाद खरीदते देखे गए. महिलाओं एवं युवतियों में लंबी कतार एवं उपवास होने के बावजूद भी उनमें भगवान के प्रति एक अलग स्नेह झलक रहा था. हर हर महादेव के नारे से पूरा मंदिर गूंज रहा था कटक के सभी शिव मंदिरों को फूलों से सजाया गया था शिवालय को भी बहुत सुंदर तरीके से बेलपत्र के द्वारा एवं फूलों से सजा हुआ दिखा.