Home / Odisha / बालेश्वर में एटीएम से 32 लाख रुपये लूटे, अपराधियों ने पुलिस पेट्रोलिंग की धज्जियां उड़ाई

बालेश्वर में एटीएम से 32 लाख रुपये लूटे, अपराधियों ने पुलिस पेट्रोलिंग की धज्जियां उड़ाई

गोविंद राठी, बालेश्वर

बालेश्वर जिले के सदर थानांतर्गत हल्दीपड़ा फांडी के पद्मपुर हाट स्थित एसबीआई के एटीएम से एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. शुक्रवार की देर रात करीब 3 बजकर 20 मिनट पर तीन लुटेरे गैस कटर के माध्यम से एटीएम में मौजूद 32 लाख 26 हजार 100 रुपये नकद लेकर चंपट हो गये. एटीएम के अंदर मौजूद सीसीटीवी कैमरे से मिली जानकारी के अनुसार, इस गिरोह के एक सदस्य ने पहले सीसीटीवी पर किसी रसायन का छिड़काव कर कैमरे को बंद कर दिया. इसके बाद गैस कटर के माध्यम से एटीएम को काटकर उसके अंदर मौजूद सभी नकदी ले भागे. घटना की खबर मिलने के बाद सदर थाना पुलिस एवं साइंटिफिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में लग गई. मालूम हो कि हाल ही में पूर्वांचल आईजी एवं बालेश्वर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस के कड़े पहरे एवं पेट्रोलिंग पर जोर देने की बात कही थी एवं पुलिस की तरफ से शहर में हो रही लूट की वारदातों में काफी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है. इसके बावजूद अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं, जिससे लोगों में काफी रोष है.

Share this news

About desk

Check Also

दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार

भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *