-
हेल्मेट नहीं पहनने पर भरना पड़ा एक हजार रुपये का जुर्माना
गोविंद राठी, बालेश्वर
ओडिशा में आज एक बार फिर साबित हो गया कि नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले शासन में नियम-कानून सबके लिए बराबर है. आज बिना हेल्मेट के मोटरसाइकिल चलाने पर एक मंत्री और विधायक का भी चालान कट गया और उन्हें निर्धारित जुर्माने की राशि की भुगतान करनी पड़ी.
राज्य के स्कूल और जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास एवं बालेश्वर सदर विधायक स्वरूप कुमार दास को बालेश्वर में बाइक चलाते देखा गया. इस दौरान ये ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाये गये. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने चालक काटकर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया. बताया जाता है कि बालेश्वर शहर के हेमकापड़ा चौक पर हेल्मेट जांच के दौरान स्कूल व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास एवं विधायक स्वरूप दास पकड़े गये. विधायक स्वरूप कुमार दास बाइक चला रहे थे और उनके पीछे मंत्री समीर रंजन दास बैठे थे. पुलिस ने बाइक मालिक पंकज अग्रवाल के नाम पर एक हजार रुपये का चालन काटा और विधायक स्वरूप कुमार दास ने जुर्माने कि राशि भरी.