बालेश्वर. जिले में जलेश्वर पुलिस ने रविवार को 100 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रंगेहाथ एक युवक को पकड़ा है. बताया गया है कि जलेश्वर शहर के चैतन्य साहू चौक पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया था. सूत्रों ने कहा कि पुलिस को जलेश्वर शहर के रास्ते कुछ ब्राउन शुगर तस्करी के बारे में पहले इनपुट मिला था. सूत्रों के मुताबिक पुलिस की एक टीम एनएच पर मुस्तैद रही. इस दौरान एक युवक को मादक पदार्थ के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया है और आरोपी को आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
