-
क्राइम ब्रांच से करायी जाए जांच
भुवनेश्वर. कटक जिले के बांकी के नुआगाँ के सरपंच ममता महापात्र के पति भगवान स्वाईं व उनके सहयोगी आदित्य रणसिंह की हत्या के मामले में बीजद के नेता व कार्यकर्ताओं का हाथ है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रही है. इस कारण इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच से करायी जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अहिंसा की बातें करते रहते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के कार्यकर्ता हिंसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह की हत्या की कड़ी निंदा करती है, क्योंकि नवीन पटनायक इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं करायेंगे. इस कारण पार्टी मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराने की मांग करती है. उल्लेखनीय है कि गत 17 फरवरी को दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने इन दोनों की हत्या कर दी थी.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …