-
प्रदेशस्तरीय प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक आयोजित
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये प्रदेशस्तरीय प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में सम्मिलित होते हुए हर प्रकार के प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा प्रबंधन में हमारी विशेष नीति रही है और यह है कि हमारे लिए प्रत्येक जीवन मूल्यवान है. इस नीति का अनुपालन करते हुए ओडिशा जैसे प्राकृतिक आपदाओं का बार बार सामना करने वाला राज्य इस क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य बन पाया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल जून माह से अक्टूबर माह प्राकृतिक आपदा की दृष्टि में सर्वाधिक महत्वपूर्ण समय होता है. क्योंकि इस अवधि में बाढ़, तूफान व सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है. इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए हमें पूरी तैयारी रखनी चाहिए.