-
अरुणाचल प्रदेश में स्थापित होगी भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची पंचधातु प्रतिमा
-
स्थापना हेतु अर्थदान संग्रह के लिए राष्ट्रीय संयोजक बने भुवनेश्वर के डा ओपी मिश्र
-
भुवनेश्वर में भी गठित हुई धनसंग्रह कमेटी
भुवनेश्वर. अरुणाचल प्रदेश में भगवान परशुराम की 51फीट ऊंची पंचधातु प्रतिमा की स्थापना तथा श्री परशुराम तपोस्थली परशुराम कुण्ड का जीर्णोद्धार भारत सरकार तथा अरुणाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से करोड़ों रुपये की लागत से हो रहा है. विप्र फाउण्डेशन उसमें अग्रणी भूमिका निभा रही है. उसके लिए राष्ट्रीय अर्थदान संग्रह हेतु भुवनेश्वर के जाने-माने डा ओपी मिश्र को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है. डा मिश्र के अनुसार भुवनेश्वर में अर्थसंग्रह कमेटी का भी गठन कर लिया है, जिसके तहत जगदीश मिश्र राष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय संयोजक डा ओपी मिश्र, शाखा अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, महासचिव संदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष पशुपति शर्मा बने हैं. 16 जून को भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी, उद्योगपति जगदीश मिश्र तथा मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने स्वेच्छा अर्थदान किया. गौरतलब है कि परशुराम भगवान की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन भारत के माननीय गृहमंत्री अमित साह ने 22 मई, 2022 को किया. डा मिश्र ने बताया कि अर्थसंग्रह का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.