-
परिवार ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
बालेश्वर. जिले के छनापुर गांव में एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी और उसके परिवार के सदस्यों ने इसे हत्या का मामला करार दिया है. मृतक महिला की पहचान मीनाक्षी बेहरा के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि मीनाक्षी की शादी 6 जून, 2021 को छनापुर गांव के काशीनाथ बेहरा से हुई थी. आरोप है कि मीनाक्षी के ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे कथित तौर पर प्रताड़ित करते थे और यहां तक कि उस पर शारीरिक तौर पर प्रताड़ित भी करते थे. मीनाक्षी के परिवार वालों के मुताबिक शादी के दौरान उसे 15 लाख का दहेज दिया गया था. उसकी सास ने कथित तौर पर और 5 लाख के दहेज की मांग की थी. कल मीनाक्षी ने अपनी चाची को फोन किया था और घर वापस ले जाने का अनुरोध किया था. हालांकि, मीनाक्षी के ससुराल वालों ने उन्हें दोपहर करीब 1 बजे उसकी मौत की सूचना दी और दावा किया कि मीनाक्षी ने आत्महत्या की है. वहीं मीनाखी के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है. उन्होंने दावा किया कि उसके ससुराल वालों ने उसे मार डाला और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सबूत नष्ट करने के लिए उसके ससुराल में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस बीच, मिनाक्षी के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने वैज्ञानिक टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.