भुवनेश्वर. रज संक्रान्ति उत्सव के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर शाखा के तत्वाधीन में और चार विसर्जन पात्र का भुवनेश्वर शहर के विभिन्न मंदिरों में स्थापित किया गया. यह पत्र बाया बाबा मठ, शहीद नगर, गिरि दुर्गा मंदिर, जनपद, तारिणी मंदिर, आनंद बाजार, सचिवालय मार्ग व मां तारिणी मंदिर, रामादेवी कॉलेज के निकट के मंदिर में स्थापित किया गया. इस पात्र के यजमान गीतांजलि राजेश केजरीवाल हैं. इस अवसर पर देवाचरण ट्रस्ट के प्रमुख सज्जन शर्मा, चेयरमैन हितेश महापात्र व अन्य सदस्यगण तथा मारवाड़ी युवा मंच की तरफ़ से पूर्व अध्यक्ष मुकेश गोयनका व मुन्ना लाल अग्रवाल, इस प्रकल्प के मंच संस्थापक रमाशंकर रूंगटा के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे. मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना लाल अग्रवाल ने अपनी ओर से पांच विसर्जन समर्पण करने की घोषणा की. अब तक भुवनेश्वर शहर के भिन्न-भिन्न 8 मंदिरों में विसर्जन पात्र का समर्पण किया जा चुका है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …