-
झारसुगुड़ा में इएसआईसी के उपक्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण
भुवनेश्वर. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व केन्द्रीय श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बुधवार को अनुगूल जिले के बलराम प्रसाद में नया कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही इन दोनों ने वर्चुअल तरीके झारसुगुडा में ईएसआईसी के उपक्षेत्रीय कार्यालय का भी लोकार्पण किया. इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि बलराम प्रसाद में 4.8 एकड़ की जमीन में 65 करोड़ रुपये की राशि से बने सौ बेड वाला अस्पताल शीघ्र चालू हो जाएगा. अनुगूल जिले में स्वास्थ्य सेवा के प्रति ध्यान देने के कारण प्रधान ने प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के चालू होने से अनुगूल जिले 70 हजार से अधिक श्रमिक व कर्मचारियों को लाभ मिल पायेगा. इस अस्पताल में रेडियोलॉजी, मेडिसिन, न्यूरोलोडी पेडियेट्रिक, ईएनटी व आर्थोपेडिक आदि अनेक विभाग खोले गये हैं.