
पुरी. महाप्रभु श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा को लेकर रथों का निर्माण काफी जोरों पर चल रहा है. निर्माण कार्य में लगे सेवायता काफी मेहनत करते हुए निर्धारित समय पर रथों को तैयार करने में जुटे हैं.
पुरी में पर्यटन क्षेत्र को गहरा झटका, कारोबारियों में बढ़ी चिंता पुरी/भुवनेश्वर। इंडिगो की लगातार …