-
भीषण गर्मी के बावजूद महाप्रभु श्री जगन्नाथ के भक्तों की उमड़ी भीड़
पुरी. भीषण गर्मी के बावजूद पुरी धाम में कल महाप्रभु श्री जगन्नाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. स्नान पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ और उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के दर्शन करने के लिए मंगलवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालु पुरी पहुंचे थे. इनमें विदेशों से भी कुछ लोग आये थे. भीषण गर्मी और उमस को मात देते हुए त्रिमूर्ति के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु श्री जगन्नाथ मंदिर के सिंहद्वार के सामने जमा हो गये थे. कोरोना संक्रमण में कमी के कारण दो साल बाद स्नान यात्रा देखने की अनुमति दी गई थी. संभावित भक्तों की भीड़ अनुसार व्यवस्था की गयी थी. पुरी के जिलाधिकारी ने कहा कि सुचारू ‘दर्शन’ के लिए सभी इंतजाम किये गये थे. तय कार्यक्रम के अनुसार, सेवायतों ने कल सुबह-सुबह गर्भगृह से ‘स्नान मंडप’ (स्नान वेदी) तक औपचारिक ‘पहंडी’ में देवताओं को बिराजमान कराया. स्नान वेदी मंदिर परिसर के अंदर आनंद बाजार के पास स्थित है. इसे मंदिर के बाहर के लोग देख सकते हैं. स्नान मंडप पर भगवान के अन्य अनुष्ठान करने के बाद पवित्र ‘जलभिषेक’ (स्नान समारोह) दोपहर लगभग 12.30 बजे शुरू हुआ. सेवायतों ने 108 घड़े सुगंधित जल से देवताओं को स्नान कराया. सबकुछ तय नीति के अनुसार संपन्न हुआ.