भुवनेश्वर. मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर ने ओडिशा के स्थानीय सरकारी स्कूल में लगभग 200 अनाथ बच्चों के साथ लोकआस्था का पर्व रज पर्व मनाया. उपहार में बच्चों को पीठा, केक तथा मीठा पान दिया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के साथ रज मनाकर उनको तथा उनके सहयोगी सदस्यों को बहुत आनंद आया. वहीं बच्चों ने भी खूब आनंद उठाया. कार्यक्रम को शशि मोड़ा, मनू बंसल, रीना अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, मंजू भूत आदि की उपस्थिति ने यादगार बना दिया.
