पुरी के सिंहद्वार थाने में मामलादर्ज, गिरफ्तारी की मांगपुरी. महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीनओवैसी के दिये गये बयान का विरोध शुरू हो गया है. पुरी में एक सामाजिक-राजनीतिक संगठनने आज हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को उनके बयान के लिए गिरफ्तार करने की मांगकी है. पुरी श्रीमंदिर के खिलाफ टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए जगन्नाथ सेना के संयोजकप्रियदर्शन पटनायक ने सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. कहा गया हैकि इस मुस्लिम नेता ने दावा किया है कि सदियों पुराने जगन्नाथ मंदिर पुरी में एक बौद्धस्मारक के ऊपर बनाया गया है. उन्होंने पिछले महीने सूरत में एक जनसभा में ये बातेंकहीं थीं.पिछले महीने महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि स्वामी विवेकानंद ने एक किताब में लिखा है कि श्रीजगन्नाथ मंदिर का निर्माण एक बौद्ध पूजा स्थल को तोड़कर किया गया था. ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बीच दियेगये इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देने को मिल रही है.पटनायक ने आज संवाददाताओं से कहा कि हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसीएक शातिर व्यक्ति हैं. वह चाहते हैं कि लोग धर्म को लेकर टकराव में शामिल हों. उन्होंने कहा कि बेशक बौद्ध समुदाय के लोगों ने एक निश्चित अवधि के लिएश्रीमंदिर पर कब्जा कर लिया था, जिसके लिए एक बहस हुई थी. उन्हें अपने दावे को साबितकरने के लिए एक परीक्षा से गुजरना पड़ा था और बाद में वे हमारे पुजारियों से हार गये.इसलिए उन्होंने अपनी हार स्वीकार करने के बाद इस पवित्र धर्मस्थल छोड़ दिया था. ओवैसी के बयान पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने आगे कहाकि श्रीमंदिर भगवान बुद्ध के जन्म से पहले बनाया गया था.आज भी बौद्ध लोगस्नान करते हैं. वे भगवान श्री जगन्नाथ के अबड़ा (देवताओं को चढ़ाये गये प्रसाद) कासेवन करते हैं. हमारी उनके धर्म के प्रति सर्वोच्च सम्मान है. ऐसी स्थिति में इस तरहकी टिप्पणी कर ओवैसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
