Home / Odisha / श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या आयोजित

श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या आयोजित

भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर के झारपड़ा स्थित श्री श्याम मंदिरमें एकादशी भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ. मुख्य यजमान शिवकुमार-सुनीता अग्रवाल,साकेत-प्रीति अग्रवाल,  रुपा गर्ग,मीनू अग्रवाल, उनकी संतानें कार्तिक, सान्नवी, रुद्रवीर,नववीर तथा देवांक आदि ने सबसे पहले बाबाखाटुनरेश के दिव्य दरबार में माथा टेका, उनका आशीर्वाद लिया तथा आमंत्रित सभी बाबा भक्तों का तहेदिल से अभिवादन किया.

भजनसंध्या में स्थानीय गायकों में अश्विनी डालमिया, बजरंगलाल अग्रवाल, विनीत केजरीवाल, विवेक केजरीवालतथा प्रकाश डालमिया ने बाबा के दरबार में अपने-अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी.श्री श्यामसेवा ट्रस्ट के सभी सहयोगी, मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के प्रतिनिधिगण, सोसाइटी से जुड़े सभी घटक संगठनों के प्रतिनिधिगण अवसर परसादर आमंत्रित थे. भजन संध्या में आगत समस्त भक्तों को बाबा के दर्शन मंदिर के मुख्यपुजारी प्रकाश शास्त्री तथा उनके सहयोगियों द्वारा पूरी रीति-नीति के साथ करायागया. आयोजन की जिम्मेदारी पण्डित आनंद पुरोहित उनके सहयोगियों ने वखूबी निभाई.कार्यक्रम के अंत में बाबा की आरती में सभी ने हिस्सा लिया तथा प्रसाद सेवन किया.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *