भुवनेश्वर. जगन्नाथ मंदिर में 14 जून को होने वाली देवस्नान पूर्णिमा के मद्देनजर पुरी को पांच स्तरीय सुरक्षा के दायरे में रखा गया है. इस अवसर पर मंदिर के अंदर और बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आरके शर्मा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि देवस्नान पूर्णिमा के लिए 3 कमांडेंट, 11 अतिरिक्त एसपी, 21 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर, 270 एसआई और एएसआई, 1000 कांस्टेबल और होमगार्ड तैनात किए जाने हैं. इसके लिए ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की एक टीम और स्पेशल टैक्टिकल यूनिट (एसटीयू) की एक प्लाटून भी तैनात की जाएगी. मंदिर के अंदर और बाहर भीड़ प्रबंधन, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था तैनात इकाइयों का मुख्य फोकस होगा. शर्मा ने कहा कि देवस्नान पूर्णिमा के लिए पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
