-
पीएम श्री स्कूल योजना के तहत देश के प्रत्येक ब्लॉक में खुलेगा मॉडल स्कूल
भुवनेश्वर. ओडिशा में जल्द ही और पांच केंद्रीय विद्यालय स्थापित होंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी भुवनेश्वर परिसर में एक नये केवी का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी. इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कोल इंडिया के सहयोग से ओडिशा में पांच केंद्रीय विद्यालय खोलेगी. केन्द्रीय विद्यालयों, एकलव्य विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के माध्यम से सरकार छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कर रही है. प्रधान ने यह भी बताया कि देश के साथ-साथ ओडिशा में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ाने के लिए समग्र शिक्षा योजना के तहत आने वाले चार वर्षों में 3 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पीएम श्री स्कूल योजना के तहत देश के प्रत्येक ब्लॉक में मॉडल स्कूल खोलने का फैसला किया है. इस फैसले के अनुसार, ओडिशा में ऐसे 500 से अधिक स्कूल खोले जायेंगे. इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने शिलान्यास समारोह में भाग लिया और विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया. फिलहाल आईआईटी में केंद्रीय विद्यालय एक अस्थायी भवन में चलेगा और वर्तमान शिक्षा सत्र से कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को प्रवेश देगा. आईआईटी के प्रोफेसरों, सहायक प्रोफेसरों और कर्मचारियों के बच्चों के अलावा राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों के बच्चों को पढ़ने का मौका मिलेगा.