-
अप्रैल महीने में भी हुई आग लगने की घटना
-
मेयर ने दिया जांच का आश्वासन
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर स्थित केशरी मॉल में रविवार को भीषण आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. बीते अप्रैल महीने के बाद यह दूसरी बार आग लगने की घटना यहां हुई है. बताया जा रहा है कि आग मॉल की पहली और दूसरी मंजिल से लगी है. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों ने कहा कि एक शोरूम के इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड से आग लगने की सूचना मिली है. बहुत जल्द ही धुएं ने पूरे मॉल की इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां के व्यापारियों और मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.
इस बीच आग लगने की सूचना पाते ही भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) की मेयर सुलोचना दास मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेने के बाद शोरूम के मालिक से चर्चा की. उन्होंने बताया कि पैनल में आग लगी थी. इसे बुझाने के लिए शोरूम के कर्मचारियों ने अत्यधिक अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल किया. फिर भी लोगों की सुरक्षा प्रमुख चिंता का विषय है, हम घटना की विस्तृत जांच करेंगे. गौरतलब है कि केशरी मॉल में यह दूसरी बार आग लगने की घटना हुई है. इससे पहले अप्रैल महीने में मॉल में आग लगने से दो दुकानों के अंदर लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
