भुवनेश्वर. राज्य विधानसभा के अध्यक्ष के पद के लिए शुक्रवार को वरिष्ठ विधायक तथा पूर्व मंत्री विक्रम केशरी आरुख ने नामांकन पत्र भरा. विधानसभा सचिव के निकट जाकर उन्हेंने अपना नामांकन पत्र भरा. इस अवसर पर श्री आरुख के साथ मंत्री निरंजन पुजारी, समीर रंजन दास, विधायक भूपिंदर सिंह, राजेन्द्र साहू व प्रणब प्रकाश दास उपस्थित थे.
विक्रम केशरी आरुख का विधानसभा अध्यक्ष के रुप में निर्वाचित होना तय है. आगामी 13 जून को विधिवत रुप से उन्हें निर्वाचित घोषित किया जाएगा.
नामांकन के बाद विक्रम केशरी आरुख ने पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें इस पद के लिए प्रस्तावित करने के कारण उनको धन्यवाद दे रहे हैं. विधानसभा की परंपरा व गरिमा की रक्षा के लिए वह कार्य करते रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन सूर्य नारायण पात्र ने विधानसभा अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दे दिया था. विक्रम केशरी आरुख 1995 से लगातार भंजनगर सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. 2008 में उन्हें सरकारी दल के मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी मिली थी. इसके बाद से लगातार वह मंत्री पद पर कार्य कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान अनेक विभागों की जिम्मेदारी संभाली. गत कुछ दिन पूर्व राज्य के मंत्रिपरिषद के सामुहिक इस्तीफे के दौरान उन्होंने भी त्याग पत्र दे दिया था.