भुवनेश्वर. आगामी दो जुलाई से ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा. यह सत्र चार अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में कुल 24 कार्यदिवस होंगे. यह जानकारी आज यहां विधानसभा सचिवालय से जुड़े सूत्रों ने दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सत्र के पहले दिन यानी दो जुलाई को पूर्ण बजट विधानसभा में आ सकता है. पिछले बजट सत्र में राज्य सरकार पूर्ण बजट पेश नहीं कर पायी थी. 30 मार्च को राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने बुधवार को विधानसभा में 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए अप्रैल से जुलाई तक के खर्च के लिए कुल 1 लाख 6 हजार 498 करोड का लेखानुदान पेश किया था. उन्होंने कहा था कि फरवरी व मार्च में राज्य में पंचायत व शहरी निकाय चुनाव होने के कारण आदर्श आचरण संहिता लागू होने के कारण पूरा बजट सदन में पेश नहीं की जा सकी. इसलिए चार माह के खर्च हेतु यह लेखानुदान पेश किया जा रहा है.