भुवनेश्वर. केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट से देश के किसान, महिला, युवक, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग को लाभ मिलेगा. ओडिशा जैसे राज्य को सर्वाधिक लाभ मिलेगा. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव ने भाजपा कार्यालय में एक संवादादता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकारें अच्छा कार्य कर बजट का लाभ ले सकती हैं. ओडिशा सरकर केन्द्रीय योजनाओं में शामिल होने के लिए न तो आवश्यक प्रस्ताव भेज रही है व और ना ही केन्द्रीय अनुदान को खर्च करने में सफल हो रही है. ऐसी कई योजनाएं हैं, जिसमें राज्य सरकार ने केन्द्रीय अनुदान के 4 से 6 प्रतिशत तक की राशि खर्च किया है. उन्होंने कहा कि इस बार केन्द्रीय टैक्स में राज्य के हिस्सा, केन्द्रीय अनुदान व रेलवे के विकास के लिएल 73,596 करोड रुपये का अनुदान मिलने जा रहा है. राज्य के विकास के लिए केन्द्र सरकार हमेशा संयुक्त प्रयास से काम करने के लिए तैयार है, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान को खर्च न कर केन्द्र सरकार पर दोष देना दुर्भाग्यपूर्ण है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …