कटक. कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव को लेकर चुनावी समिति का कार्यालय खुल गया है. सत्र 2022-24 के चुनाव के लिए चुनाव कार्यालय का का उद्घाटन मंगल चंद चोपड़ा ने कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय (एलपी स्कूल, मानिक घोषबाजार) में किया. इस मौके पर चुनाव समिति के सदस्य शशिकांत शर्मा, दीपक काजरिया और कैलाश सांगानेरिया भी उपस्थित थे.
चुनाव समिति के सदस्य दीपक काजरिया के प्रस्ताव पर मंगल चंद चोपड़ा को सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया. इसके बाद चुनाव प्रणाली, चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश एवं चुनाव की प्रक्रिया के ऊपर दो घंटे विचार-विमर्श किया गया. चुनाव की तारीख लगभग तय हो गयी है. दीपक ने सभी को धन्यवाद दिया. सभा शुरू होने से पहले दीपक के अनुरोध पर कटक मारवाड़ी समाज के कार्यकारी सचिव के द्वारा चुनाव समिति के विधिवत गठन की लिखित सूचना कैलाश सांगानेरिया ने प्रस्तुत किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


