Home / Odisha / ओडिशा के आम किसानों को बढ़ावा देने की कवायद

ओडिशा के आम किसानों को बढ़ावा देने की कवायद

  •  ओआरएमएएस के मेले में जीरो कार्बाइट से पके आम रहे आकर्षण के केंद्र

भुवनेश्वर. ओडिशा के आम के किसानों को बढ़ावा देने की कवायद के तहत ओआरएमएएस के सहयोग से भुवनेश्वर एसआईआरडी केंपस (स्टुअर्ट स्कूल) के बगल में इस वर्ष भी मेला लगा है. यह ओडिशा के गांव के आमों का खुदरा बाजार है. आम का यह बाजार 9 जून को आरंभ हुआ और यह 13 जून तक चलेगा. इसके उद्घाटन के पहले दिन स्थानीय लोगों ने अच्छी खरीदारी की. गौरतलब है कि ओडिशा सरकार बागवानी आम खेती को बढ़ावा दे रही है, जिससे आम की खेती करनेवाले किसानों को उनके उत्पादन को बढ़ावा देने के ख्याल से यह खुदरा आम मेला लगा है. मेले में आम्रपाली, दशहरी, लंगड़ा और मल्लिका आम की विभिन्न किसमें देखने को मिली. सबसे बड़ी बात मेले की यह रही है कि इसमें आम की दर भुवनेश्वर के आम बाजार की तुलना में बहुत सस्ती है. आम को लगभग एक सप्ताह तक रखकर खाया जा सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ओडिशा सरकार की यह पहल निश्चित रुप से ओडिशा के आमखेती करनेवाले किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है. ओडिशा के ढेंकानाल, अनुगूल, बलांगीर, कलाहाण्डी आदि के जीरो कार्बाइट से तैयार आम फिनलैण्ड आदि देशों में निर्यात होते हैं. आम के किसानों ने मेले की व्यवस्था पर खुशी जताई.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में पहली बार वन और वन्यजीव संरक्षण को महिला दस्ता तैनात

    देब्रीगढ़ अभयारण्य की सुरक्षा में उतरी ऑल-वुमन स्क्वॉड भुवनेश्वर। ओडिशा ने वन और …