भुवनेश्वर. केन्द्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भगवान बिरसा मुंडा को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपने धनुष से औपनिवेशिक ताकतों का घमंड छिन्न-भिन्न करने वाले जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन. सांस्कृतिक अस्मिता की रक्षा और उलगुलान जैसे प्रयासों से उन्होंने समाज को नई दिशा दी. देश के स्वाभिमान के लिए उनका संघर्ष हम सब को प्रेरित करता रहेगा.
