-
हमले में बेटी-बेटा भी घायल
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर स्थित घाटिकिया में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और अपनी छह साल की बेटी को घायल कर दिया. इस दौरान हमले में एक और उसका नवजात बच्चा भी जख्मी हुई है. आरोपी की पहचान संजीत दास के रूप में बतायी गयी है. बताया जाता है कि आरोपी ने आज अपनी पत्नी सरस्वती दास और बेटी पर किसी पारिवारिक कलह को लेकर हमला किया था. उनकी चीख सुनकर संजीत के भाई मौके पर पहुंचे तो सरस्वती को मृत और उनकी बेटी को घायलावस्था में पाया. नाबालिग बच्ची का यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. संजीत फरार है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, संजीत बेरोजगार था और नशे का आदी था, हालांकि सरस्वती नर्स के रूप में काम कर रही थी. चार दिन पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. नवजात की हालत भी स्थिर है. बताया जाता है कि संजीत ने गला काटकर पत्नी की हत्या की है और बच्चों पर हमला किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
