-
ओडिशा प्रदेश संस्थापक इकाई महिला अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने पूरी टीम को किया सम्मानित
-
सहयोग के लिए जताया आभार
-
सम्मान समारोह में आनलाइन जुड़कर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने हौसला बढ़ाया
कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की ओडिशा प्रदेश संस्थापक इकाई महिला अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने कटक जिला की सभी सदस्यों को सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि ओडिशा में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का गठन सर्वप्रथम कटक जिला में पांच जून, 2020 को हुआ था. उस वक्त कटक शाखा की सभी बहनों ने साथ दिया था और अब पांच जून-2022 को स्थापना के दो वर्ष पूरे हो गये. इन दो वर्षों में कटक जिला शाखा ने लगभग 100 प्रोजेक्ट किया है. समाजसेवा में यह खुद में एक रिकॉर्ड है. कार्यक्रम का प्रारम्भ भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की वन्दना-आरती से किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल भी ऑनलाइन शामिल हुए और शाखा की सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. संस्थापक अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने कहा कि राजकुमार मित्तल से जुड़कर जो प्रेरणा और सम्मान मुझे तथा और सभी बहनों को मिला, वह आज तक जारी है. इसके लिए हम उनके आभारी हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के लिए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्तल ने भी सभी से बात की. उसी वक्त अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के 1 ईट 1 रुपया परियोजना की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती संतोष अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर सभी बहनों को बधाई दी और प्रदेश अध्यक्ष संतोषी चौधरी के कार्यों की प्रशंसा की. कटक जिला की सभी बहनें राजकुमार मित्तल और श्रीमती संतोष अग्रवाल से मिलकर बहुत खुश हुईं.
ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने कटक जिला अध्यक्ष आरती अग्रवाल, सचिव इती पोद्दार, उपाध्यक्ष सिद्धार्थिनी टिबड़ेवाल, मीरा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता सिंधी, सदस्याएं मंजू अग्रवाल, रंजू अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, ललिता जी, सुनीता अग्रवाल, राधा बजाज, सरोज अग्रवाल, बूदा बजाज, संगीता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, कौशल्या मोड़ा, आशा पाटोदिया, संतोष अग्रवाल, कुमुद भूत और सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया. आज संगठन के स्थापना के दो साल पूरे होने की खुशी में शाखा में दो नई बहनें मेंबर बनीं. कार्यक्रम के अंत में ओडिशा प्रदेश महिला संस्थापक इकाई अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने सभी को बधाई देकर उनका आभार प्रकट किया और आगे भी सभी से इसी तरह सहयोग मांगा तथा शाखा में सदस्यों को जोड़ने का आह्वान किया.