-
इसके सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए होगा मंथन
-
भुवनेश्वर में सम्मानित होंगी कई विभुतियां – शुभम
भुवनेश्वर. बड़ी ताकत के रूप में उभर रही सोशल मीडिया का पहला महामिलन कार्यक्रम एक मार्च को राजधानी स्थित होटल मेफेयर में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल प्रोफेसर डा गणेशीलाल करेंगे. यह जानकारी इस कार्यक्रम के युवा आयोजक शुभम भूत ने देते हुए बताया कि इस दौरान सोशल मीडिया की सकारात्मक पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए मंथन भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम में पत्रकार, समाजसेवी समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े जानकार सोशल मीडिया के सदुपयोग को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे. शुभम ने बताया कि आज देश के कई राज्यों में सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक कार्यों में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य के बेंगलुरू पुलिस ने एक व्हाट्सग्रुप बनाया है, जिसमें दिनभर में बरामद चोरी के माल की तस्वीरें शेयर की जाती हैं. इससे संबंधित व्यक्ति को जानकारी प्राप्त होती है. इस दौरान कई अन्य राज्यों में इसका प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके सकारात्म पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भी ऐसे आयोजन को करने का हमने निर्णय लिया. शुभम ने बताया कि इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं को प्रदान करने वाली विभुतियों को सम्मानित भी किया जायेगा.