-
बैठक में सहकर्मियों ने चुनाव लड़ने का किया आग्रह
हेमन्त कुमार तिवारी, कटक
निवर्तमान अध्यक्ष किशन मोदी एक बार फिर कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनावी मैदान में उतरेंगे. खबर है कि वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी टीम के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि बालू बाजार स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय के हिंदी साहित्य समिति के कार्यालय में किशन मोदी और सहकर्मियों की बैठक हुई थी. बैठक में शामिल होने वाले सभी साथियों से उन्होंने अपने-अपने विचार प्रदान करने का आग्रह किया. इस पर उपस्थित सभी साथियों ने किशन मोदी को फिर से एक बार कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ने का आग्रह किया. इसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया.
इस मौके पर उपस्थित हेमंत अग्रवाल, सुरेश भरालवाला, सरत सांगानेरिया एवं मनोज नांगलिया ने कहा कि कोरोना के पहले किये गये वादों को पूरा करने के लिए किशन मोदी को फिर एक बार अध्यक्ष चुना जाना जरुरी है. कमज़ोर वर्ग के मारवाड़ी परिवारों को उनके बच्चों की शिक्षा हेतु अनुदान राशि प्रदान करना, मेधावी छात्रों को सम्मानित करना, अन्य सभी तरह के मारवाड़ी परिवारों के लिए राशन कार्ड, हेल्थ कार्ड, ई-श्रम कार्ड एवं अन्य अनेक सरकारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करने जैसे अनेक कार्य अभी करना बाकी है.
इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य पवन भावसिंका ने आश्वासन दिया कि सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करने हेतु जो भी सयोग की जरुरत होगी, उन्होंने अपना नाम स्वेच्छा से लोगों की सहायता करने का आवश्वासन दिया. उपस्थित महिला सहकर्मियों ने भी किशन मोदी को फिर से उम्मीदवार बनाये जाने की वकालत की.