भुवनेश्वर. मानसून से पूर्व भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई. बीएमसी की पांच महत्वपूर्ण विभागों की स्टैंडिंग कमेटियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में स्वास्थ, साफ-सफाई, बिजली, जल आपूर्ति व ड्रेनेज समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई. पब्लिक हेल्थ स्टैंडिग कमेटी के अध्यक्ष बिरंची नारायण महासुपकार की अध्यक्षता में आयोजित इन पांच महत्वपूर्ण विभागों के समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कार्पोरेटरों ने इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की कि जिन कंपनियों को साफ-सफाई का काम दिया गया है, वे अपना काम ठीक से नहीं कर रही हैं. इसलिए उन्हें सख्त हिदायद देने की मांग उठी. बैठक में भुवनेश्वर नगर निगम के समस्त वार्डों में आलोकीकरण पर विशेष ध्यान दिये जाने पर चर्चा की गई. समस्त वार्डों में हाई मास्क लाइट लगाये जाने को लेकर निर्णय किया गया. साथ ही भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे तीन अस्पतालों में 24 घंटों की सेवा प्रदान किये जाने की मांग की गई. साथ ही इन स्वास्थ्य केन्द्रों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा से लेश करने पर भी चर्ता की गई. भुवनेश्वर को पॉलिथीन से मुख करने के लिए एनफोर्समेंट को कड़ाई से लागू करने का निर्णय किया गया.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …