कटक. मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) कटक शाखा एवं सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड सेंटर कटक के संयुक्त तत्वावधान से रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन श्री अरविंद पूर्णांक विद्यापीठ, गोपीनाथपुर (कटक) में किया गया. शिविर का शुभारंभ डॉक्टर चंद्रिका मोहंती, एसीपी ललितेंदु मोहंती एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा बजरंग लाल चिमनका द्वारा किया गया. रक्तदान शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त रक्तदान दाताओं द्वारा संग्रहित किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 242 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. 122 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण आर्मी हॉस्पिटल, भुवनेश्वर से पधारे डॉक्टरों एवं उनकी टीम द्वारा किया गया. 120 लोगों का आंख का निरीक्षण रोटरी आई हॉस्पिटल कटक के डॉक्टर एवं उनकी टीम द्वारा किया गया.
18 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पता चलने पर शिविर समाप्त होने के बाद तत्काल रोटरी आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए स्थानांतरित किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पधारे लोगों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया. आयोजित शिविर में निःशुल्क दवाइयों के वितरण में हेमंत अग्रवाल, युवा आशीष क्याल, अतुल क्याल एवं विकास संतुका के माध्यम से प्राप्त दवाइयों के लिए आभार व्यक्त किया गया.
शिविर के सफल आयोजन में प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा बजरंग चिमनका, पूर्व शाखा अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष विकाश नौलखा, सचिव किशोर आचार्य, उपाध्यक्ष युवा राजेश अग्रवाल, रक्तदान संयोजक अतुल क्याल, युवा विकास शर्मा, महिम कंदोई, आदर्श बानपुरिया, आनंद अग्रवाल, संजय पटवारी, स्वाधीन चौधरी, विकास शर्मा का पूर्ण सहयोग रहा.