भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की नई टीम में पश्चिम ओडिशा से कुल सात चेहरों को जगह मिली है. पश्चिम ओडिशा से नव किशोर दास, रोहित पुजारी, टुकुनी साहू, राजेन्द्र ढोलकिया, निरंजन पुजारी, रीता साहू, रोहित पुजारी को मंत्री बनाया गया है. माना जा रहा है कि हाल में चुनावों में मिली सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पश्चिम ओडिशा को भी काफी महत्व दिया है.
हालांकि बरगड़ जिले के सुशांत सिंह को लेकर उनके समर्थकों में उदासी है. सुशांत सिंह के पास श्रम और कर्मचारी राज्य बीमा, ग्रामीण विकास विभाग था, लेकिन नई टीम में उनको जगह नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि यह काफी मेहनत भी कर रहे थे.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …