भुवनेश्वर. बौध-कंधमाल जिले की सीमा पर रानीपथर घाट मार्ग पर पणिसाल के पास दोपहर तीन बजे ऑटो रिक्शा पलट जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये. मृतकों की पहचान करंजकाटा पंचायत के लुकापड़ा गांव की कुमारी कनहर (50) और गुर मांझी (50) के रूप में बतायी गयी है. हादसे के तुरंत बाद दमकलकर्मियों और 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने घायलों को बचाया और उन्हें पुरानाकटक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. बताया गया है कि जब हादसा हुआ, उस समय सभी ग्रामीण ठकुरानी यात्रा देखने जा रहे थे. स्थानीय पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …