भुवनेश्वर. राज्यभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 3 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से 2 व्यक्ति संगरोध में हैं, जबकि एक स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है. सक्रिय मामलों की संख्या 70 है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने आज ट्विट कर दी है. विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,510 नमूनों का परीक्षण किया गया था. राज्य की कोविद-19 परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 0.02 प्रतिशत है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 1 तथा खुर्दा जिले में 1 कोरोना संक्रमित पाया गया है.
Check Also
मुख्यमंत्री ने राज्य सतर्कता विभाग में अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी
भुवनेश्वर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण …