भुवनेश्वर. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजू जनता दल (बीजद) के नामित सभी उम्मीदवारों ने आज सचिवालय में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. बीजद मुखिया और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में राज्यसभा की खाली सीटों को भरने के लिए सुलता देव, मानस रंजन मंगराज, सस्मित पात्र और निरंजन बिशी को नामित किया है. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्र के लिए यह लगातार दूसरा मौका होगा, जब वह राज्यसभा में जायेंगे. अन्य तीन पहली बार राज्यसभा में सांसद होंगे. ओडिशा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी पूर्व अधिसूचना के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को सुबह 11.30 बजे होगी. नामांकन पत्र 3 जून को दोपहर 3 बजे तक वापस लिया जा सकता है. सचिवालय के कक्ष क्रमांक 54 में 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा. हालांकि संख्याबल बीजद के अनुकूल है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …