अनुगूल. अनुगूल जिले के मारतिरा गांव के निकट रविवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर एक ऑटोरिक्शा की ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी और कई अन्य जख्मी हो गयीं. मृतक महिलाओं की पहचान दुर्गापुर निवासी कांती साहू और जारपड़ा निवासी कोकिला साहू के रूप में हुई है. बताया गया है कि वे महिधरपुर से दुर्गापुर जा रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. ऑटो रिक्शा चालक को भी कुछ चोटें आई हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल महिलाओं को बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …