भुवनेश्वर. राजधानी सत्यनगर स्थित उत्कल-अनुज हिन्दी वाचनालय में बहुभाषी कविता-पाठ आयोजित हुआ. कवितापाठ के पूर्व वाचनालय से जुड़े अशोक पाण्डेय ने सदस्यों की असाधारण उपलब्धियों की आरंभिक जानकारी दी. इन सभी सदस्यों को वाचनालय की ओर से सम्मानित किया गया, जिनमें रामकिशोर शर्मा, परशुराम मित्रमण्डल, भुवनेश्वर के अध्यक्ष तथा सचिव शिबू अग्रवाल एवं किशन खण्डेलवाल तथा पुरी से पधारीं दीप्ति दाश शामिल थीं.
मुरारीलाल लढानिया, रामकिशोर शर्मा, नारायण मावतवाल, किशन खण्डेलवाल, अग्रवाल, निशीथ बोस, अनूप अग्रवाल तथा संजू कोठारी की स्वरचित कविता पाठ के मुख्य विषय रहे कोरोना काल की कवि की अनुभूति, नौकरी के लिए बेटे का विदेश में जाकर बस जाना और पिता का मात्र अपने भवन की सुरक्षा के लिए अकेले रहना. कवि का स्वचिंतन आदि विषयों पर प्रस्तुत कवितापाठ का सभी ने भरपूर आनंद उठाया. इस अवसर पर राजकुमार बगड़िया, सजन लढानिया, शिवकुमार शर्मा, मुन्नी अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, दीप्ति दाश आदि उपस्थित थे.