भुवनेश्वर. पार्टी को मजबूत करने की दिशा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी पहली जून से दो दिवसीय नवसंकल्प शिविर का आयोजन करेगी. उदयपुर में हाल ही में संपन्न अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नव संकल्प शिविर में लिये गये निर्णय के आधार पर भुवनेश्वर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी डा ए चेलाकुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जी. रुद्र राजु उपस्थित रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष शरत पटनायक ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम भुवनेश्वर के इनस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स के सभागार में कार्यक्रम आयोजित होगा. पहली जून की बैठक में कांग्रेस सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष, 2019 के चुनाव में कांग्रस के सांसद व विधायक प्रत्याशी, ओडिशा से एआईसीसी में प्रतिनिधित्व करने वाले पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चा व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल होंगे. इसी तरह 2 जून की बैठक में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रखंड व नगर कांग्रेस के अध्यक्ष शामिल होंगे.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …