-
16 जिलों के 152 स्वयंसेवक हुए शामिल
भुवनेश्वर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम वर्ष संघ शिक्षा वर्ग ढेंकानाल के भगवानपुर सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हो गया है. ओडिशा (पूर्व) के 16 जिलों के 152 शिक्षार्थी व 52 शिक्षक व प्रबंधक इस 20 दिवसीय शिविर में शामिल हुए. 8 सौ रुपये शुल्क देकर इन स्वयंसेवकों 20 दिनों तक शिविर में रह कर सुबह 4.30 से रात के दस बजे तक शारीरिक व बौद्धिक कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस कार्यक्रम के अंत में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत के प्रांत प्रचारक बिपिन प्रसाद नंद ने कहा कि संघ भारत की सभ्यता, संस्कृति तथा स्वामी विवेकानंद, रामतीर्थ जैसे महापुरुषों के विचार के आधार पर कार्य कर रहा है. गत लगभग एक सौ सालों से संघ देश के नागरिकों में देश के प्रति समर्पण भाव व चरित्र निर्माण के कार्य में लगा हुआ है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल ढेंकानाल सरकारी महिला महाविद्यालय के सेवा निवृत्त प्रिंसिपल डा भवानी शंकर मिश्र ने संघ द्वारा समाज में किये जा रहे कार्यों की सराहना की. उहोंने कहा कि संघ के जरिये जुड कर भारत को शक्तिशाली बनाने के प्रयास में सभी को योगदान देना चाहिए. संघ शिक्षा वर्ग के समारोह कार्यक्रम में संघ शिक्षा वर्ग के वर्गाधिकारी बैकुंठनाथ साहू ने वर्ग का प्रतिवेदन को पढ़ा. वर्ग के कार्यवाह अशोक रणजीत ने अतिथियों को परिचय करवाया.