-
31 मई को होने वाले उपचुनाव में कुल 2.14 लाख मतदाता डालेंगे वोट
भुवनेश्वर. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील लोहानी ने आज कहा कि ब्रजराजनगर विधानसभा सीट पर 31 मई को होने वाले उपचुनाव में कुल 2.14 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए 279 बूथों को मंजूरी दी है. इनमें से 22 नये बूथ हैं और कुल 60 बूथों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है. लोहानी ने कहा कि 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की जायेगी और सुरक्षा के लिए कुल 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. मतों की गिनती 3 जून को की जायेगी और उसी दिन परिणाम घोषित किये जायेंगे.