Home / Odisha / प्लाईवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन का रक्तदान शिविर आयोजित

प्लाईवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन का रक्तदान शिविर आयोजित

भुवनेश्वर. प्लाईवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन, ओडिशा की ओर से सत्र 2022-23 का रक्तदान शिविर का आयोजन राजधानी स्थित एक होटल में किया गया. शिविर में लगभग कुल 32 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. रक्त का संग्रह ओडिशा ब्लड बैंक, कैपिटल हॉस्पिटल ने किया. प्लाईवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन, ओडिशा के अध्यक्ष गजानंद अग्रवाल, सचिव धीरेंद्र परिडा, कोषाध्यक्ष संजय गोलछा, रक्तदान संयोजक देवाशीष चौधरी व रमाशंकर रूंगटा के संयोजन से सफलतापूर्वक शिविर संपन्न हुआ.

इस दौरान कैपिटल हॉस्पिटल के तरफ से अनिल मोहंती, प्रभाषिनी पटनायक, देव प्रसाद बारिक, तनुश्री सेनापति व अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. संयोजक रमाशंकर रुंगटा और देवाशीष चौधरी ने सभी रक्त दानदाताओं का हौसला बढ़ाया. इस शिविर में प्लाईवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा रक्तदान किया. महिला सदस्यों ने भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Share this news

About desk

Check Also

पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की होगी तीन चरणों में गणना

    रथयात्रा 2026 से पहले पूरी की जाएगी बहुप्रतीक्षित सूची प्रक्रिया: कानून मंत्री   …