भुवनेश्वर. इंस्टीट्यूट आफ मैथमेटिक्स को एक उत्कर्ष अध्ययन केन्द्र के रुप में स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे. विज्ञान व कारिगरी मंत्री अशोक पंडा ने यह बात कही. संस्थान के 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हो कर उन्होंने यह बात कही. गणित शिक्षा के प्रसार व शोध को लेकर संस्थान के प्रयासों की उन्होंने प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्य के सरकारी स्कूलों को रुपांतरण किया जा रहा है. इन स्कूलों के गणित शिक्षकों का इस प्रतिष्ठान में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. कार्यक्रम में प्रो गोकुलानंद दास, विष्णु प्रसाद आचार्य, प्रोफेसर स्वाधीन पटनायक को सम्मानित किया गया. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जसवंत जेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …